अजय ठाकुर ने अपने स्वर्गीय पिता की यादगार में 17 वर्ष के बच्चों के लिए किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
अजय ठाकुर ने अपने स्वर्गीय पिता की यादगार में 17 वर्ष के बच्चों के लिए किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
पंचरुख़ी : आज टटेहल में स्वर्गीय पृथी सिंह के बेटे अजय ठाकुर ने अपने स्वर्गीय पिता की यादगार में 17 वर्ष तक आयु के बच्चों का बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अमन राणा विशाल राजपूत और आयोजक शुभम शर्मा ,अजय ठाकुर ,सुशांत ठाकुर द्वारा किया गया जिसमें प्रथम टीम घाड़ और दूसरी टीम अंद्रेटा उपविजेता रही लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए प्रथम पुरस्कार ₹1500 द्वितीय पुरस्कार 1100 और बेस्ट खिलाड़ी₹1100 की धनराशि थी।
इस मौके पर अजय ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं हम सबको प्रण लेना होगा कि हम अपने साथ अपने क्षेत्र के युवाओं को भी खेलों की ओर आकर्षित करें और जो इस प्रकार गलत रास्तों की ओर जा रहे हैं उनको जागरूक करें तभी अच्छे राज्यों और देश का निर्माण हो सकता है और युवा ही देश की दिशा और दशा सुधार सकता है।
अजय ठाकुर ने अपने पिता के नाम टूर्नामेंट आयोजित करके एक सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस तरह की पहल न केवल उनके प्रति सम्मान प्रकट करती है, बल्कि खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
सच है, ऐसे बेटे बहुत ही खास होते हैं। वे अपने माता-पिता की जीते जी तो सेवा करते ही हैं और उनके जाने के बाद भी उनकी यादों और शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हैं। ऐसे लोग समाज में एक मिसाल बनते हैं, और उनके कार्य दूसरों को प्रेरित करते हैं। उनकी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता हमेशा याद रखी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं