रतन टाटा के निधन से शोक में डूबी भारतीय टीम, सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि - Smachar

Header Ads

Breaking News

रतन टाटा के निधन से शोक में डूबी भारतीय टीम, सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : कल देर रात दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से भारतवासियों को तगड़ा झटका लगा है।



भारतीय क्रिकेट में भी शोक की लहर दौड़ गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से लेकर सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

रतन टाटा का क्रिकेट में प्रभाव रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी टीम के लिए खेल चुके हैं। उनके दौर में टाटा ग्रुप की कई कंपनियां भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करती थी। क्रिकेटर्स को सपोर्ट करने के लिए टाटा ग्रुप उन्हें नौकरियां दी। संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, जवागल श्रीनाथ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को टाटा ग्रुप का काफी सहयोग मिला है। टाटा स्टील ने भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की मदद की थी।

बुधवार को देश के प्रतिष्ठित कारोबारी रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 86 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन ने पूरी दुनिया को शोक में डाल दिया है। इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम में भी मातम पसर गया है। सचिन तेंदुलकर समेत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं