पैशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की टीम स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया के साथ मिली उनके निवास स्थान पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

पैशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की टीम स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया के साथ मिली उनके निवास स्थान पर

जिला पैशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की टीम बुधवार को स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया के साथ उनके निबास स्थान पर मिली ।




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

वहीं विधायक से मुलाकात उपरांत करीब साढे बारह बजे रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सोमराज गर्ग ने कहा उनकी विधायक के साथ बिल्कुल सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई जिस पर विधायक महोदय ने उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना व उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही । कहा उनकी प्रमुख मांगो में एरियर का समय पर भुगतान करना व पेंशन पहली तारीख को उनके खाते में डालना है । कहा पिछले दो माह से उन्हें पेंशन कभी 9 तो कभी 10 तारीख को मिल रही है । इसलिए उन्होंने विंधायक महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री से लिखित अपील की है कि पैशनर्ज की पैशन पहली तारीख को दी जाए ।

इस मौके पर मस्त राम धीमान ,शुभकरण धीमान ,उत्तम चन्द धीमान ,कर्म चन्द धीमान ,बलबंत सिंह ,बाबू राम शर्मा ,विजय पठानिया ,शादीलाल ,साहिव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं