होटल राजमहल के दिवाली ब्लिस एग्जीबिशन मे उमड़ी भारी भीड़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

होटल राजमहल के दिवाली ब्लिस एग्जीबिशन मे उमड़ी भारी भीड़

होटल राजमहल के दिवाली ब्लिस एग्जीबिशन मे उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने आधी रात तक की खरीदारी



सहारनपुर :  अंबाला रोड के  राज महल होटल में दीवाली और करवा चौथ की शॉपिंग के लिये दिवाली ब्लिस एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है | प्रदर्शनी ऑर्गेनाइज़ेशन नंदनी कालरा, मल्लिका कालरा, आरुषि अरोड़ा द्वारा लगाये गये एग्जीबिशन मे शहर के काफी लोग उमड़े-एग्जीबिशन का उद्घाटन एडीएम-ई अर्चना द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, नगर विधायक राजीव गुम्बर की पत्नी स्नेहा गुम्बर, सीओ प्रथम अशोक सिसोदिया , सुदीक्षा देवी जी, पंजाबी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र तनेजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, प्रदर्शनी में कश्मीरी सूट , शॉल, साड़ियाँ, हैंडबैग, पाकिस्तानी सूट, केसर का संग्रह , क्रोकरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बेडशीट, गड्ढे , तकिए , , फास्ट फूड, हरित पौधे सहित अन्य जरूरी घरेलू सामान कि लोगों ने जमकर खरीदारी की, सवेरे से शुरू हुई प्रदर्शनी मे देर रात तक शहर के लोगों की भीड़ लग देखी गई | प्रदर्शनी में आने वाले सभी अतिथियों का पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कलड़ा द्वारा स्वागत किया |

कोई टिप्पणी नहीं