महिला का शव गन्ने के खेत में हुआ बरामद, पुलिस जांच में जुटी
महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में गन्ने के खेत में हुआ बरामद, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में महिला का शव गन्ने के खेत में मिलने से गांव में सन्नाटा सा छा गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति का लिया जायजा, महिला के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल इस हत्याकांड की पुलिस जांच कर रही है. मामला हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के जंगल का है. शव मिलने की सूचना पर एएसपी विनीत भटनागर समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. हापुड के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, थाना सिंभावली पर गांव दरियापुर से ये सूचना मिली कि एक महिला का शव ईख खेत में पड़ा है।
शरीर पर कुछ चोटों के निशान है. कपड़े भी काफी अस्त व्यस्त थे. फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं