भरमाड़ में साई भक्तों ने मनाया शिरड़ी साई बाबा का वार्षिक भंडारा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ में साई भक्तों ने मनाया शिरड़ी साई बाबा का वार्षिक भंडारा

भरमाड़ में साई भक्तों ने मनाया शिरड़ी साई बाबा का वार्षिक भंडारा 

भरमाड़ में धूमधाम से निकली साई बाबा रथ यात्रा 




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

जवाली:  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साई बाबा दरबार  भरमाड़ में वार्षिक भंडारे  का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। बाबा का दरबार रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा सुबह की कांकड़ आरती से शुरुआत हुई। बाबा का मंगल स्नान और अभिषेक पूजा कर बाबा की पूजा-अर्चना की गई और हवन यज्ञ भी किया गया। सुबह से ही बाबा के दरबार में भक्तों का आना शुरू हो गया बाबा के दरबार में भजन-कीर्तन भी शुरू हुआ। बाबा की पालकी ढोल- नगाड़ों बैंडबाजों और रथ के  साथ धूमधाम से निकाली गई, जिसमें दूर-दूर से आए भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया

कोई टिप्पणी नहीं