जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक का हुआ आयोजन
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक का आयोजन बुधवार 23-10-24 को बैंक के नए हेड ऑफिस में किया गया ।
सोलन : इस बैठक में लगभग 40 से अधिक एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैंक के 100 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर और नए भवन के लोकार्पण समारोह में कर्मचारियों के बकाया एरियर को जारी करने की घोषणा की थी जिसे लेकर बैठक में मौजूद सभी डायरेक्टर्स ने बैंक के कर्मचारियों का महंगाई भत्ते का एरियर 1 करोड़ 75 लाख देने को लेकर सहमति प्रदान की साथ ही दिवाली के पावन त्यौहार को लेकर भी कर्मचारियों को 46 दिनों का अतिरिक्त धन 1 करोड़ 95 लाख रूपए एक्स ग्रेसिया भी जारी करने को लेकर सहमति प्रदान की। बैंक के 58 कर्मचारियों का सफलतापूर्ण प्रोबेशन पीरियड पूर्ण होने पर उनकी सेवाओं को पदोन्नत पद पर नियमित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं