बीएलओ सुपरवाइजर व बूथ लेवल अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीएलओ सुपरवाइजर व बूथ लेवल अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ

बीएलओ सुपरवाइजर व बूथ लेवल अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ



26-करसोग (अ.जा) :  विधासनभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण इलेक्टरोल-2025 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलओ सुपरवाइजर के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करसोग वरुण गुलाठी की अध्यक्षता में शुरू हुई।

प्रशिक्षण कार्यशाला में उन्होंनेे बूथ स्तर अधिकारियों व बीएलओ सुपरवाइजर को मतदाता सूचीयों में छुट्टे हुए मतदाताओं के नाम अंकित करने और मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतू दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा की सभी बीएलओ 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र युवा मतदाताओं, महिला व दिव्यांग मतदाताओं के वोट बनाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि इलेक्टरोल को स्पष्ट और त्रुटि रहित बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समरी रिवीजन का कार्य पहले साल में एक बार किया जाता था लेकिन अब मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए समरी रिवीजन का कार्य त्रैमासिक आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को वोट देने का अधिकार है, कोई भी मतदाता मतदाता सूचीयों से छुटे न इस लिए समय समय पर मतदाता सूचीयों का पुनरीक्षण किया जाता है। 


कोई टिप्पणी नहीं