गिल ने कॉरिडोर समझौते की अवधि अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की सराहना की - Smachar

Header Ads

Breaking News

गिल ने कॉरिडोर समझौते की अवधि अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर खोलकर सिख समुदाय के प्रति प्रेम और अपना सम्मान भेंट किया था : परमजीत सिंह गिल 

गिल ने कॉरिडोर समझौते की अवधि अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की सराहना की 




( बटाला : अविनाश शर्मा, निखिल ) 

हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह गिल ने कहा कि 2019 में करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए गलियारे के माध्यम से पाकिस्तान जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो रास्ता खोला है, वह सिख समुदाय के प्रति उनके प्रेम और सम्मान को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय तत्कालीन सरकारों ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, जो भारतीय सीमा से मात्र चार किलोमीटर दूर पाकिस्तान की ओर है, को भारत में न रखकर सिख समुदाय के साथ विश्वासघात किया था। जिसके बाद  सिख समुदाय दशकों से अपने गुरु साहिब के पवित्र स्थान के दर्शन के लिए तरस रहा था।

उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से पहले, सिख समुदाय और गुरु नानक के भक्त स्थानीय डेरा बाबा नानक में भारत-पाकिस्तान सीमा पर जाते थे और दूरबीन के माध्यम से अपने गुरु के अस्थान करतारपुर साहिब के दर्शन करते थे और गलियारे के खुलने के लिए प्रार्थना करते थे।

उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने जहां भक्तों की प्रार्थना स्वीकार की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रास्ता खुलवाने की सेवा ली और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाकर करतारपुर साहिब जाने का रास्ता खोल दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस रूट पर समझौते की अवधि पांच साल तक थी और अब फिर से इस रूट पर समझौते की अवधि पांच साल के लिए और बढ़ा दी गई है जो बेहद सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के जरिए अब तक हजारों श्रद्धालु अपने गुरु के स्थान पर  नतमस्तक हो कर श्रद्धासुमन अर्पित कर चुके हैं और इस समझौते की अवधि बढ़ने के बाद सिख समुदाय में खुशी की लहर है।

कोई टिप्पणी नहीं