शिकारी माता मंदिर का गुर बताकर की लाखों की ठगी, मामला पहुंचा पुलिस में - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिकारी माता मंदिर का गुर बताकर की लाखों की ठगी, मामला पहुंचा पुलिस में

शिकारी माता मंदिर का गुर बताकर की लाखों की ठगी, मामला पहुंचा पुलिस में 


धार्मिक भावनाओं को आघात करते हुए ठगों ने ठगी का यह नया तरीका अपनाया है।सभी पीड़ित बुधवार को एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मिले और आरोपी को पकडक़र सजा दिलाने व उनके पैसे वापिस करवाने की मांग की है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इंद्र देव ने स्वयं को शिकारी माता मंदिर का गूर बताकर अलग-अलग लोगों से लगभग सात लाख रुपए ठग लिए हैं। चच्योट निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस आरोपी ने उनसे स्वयं को शिकारी माता का गूर बताकर ठगी की है। आरोपी ने कहा कि वह शिकारी माता का गूर है और उनके घर में कोई नकारात्मक शक्ति है, तांत्रिक पूजा से इसे ठीक किया जा सकता है और इसके लिए कुछ सामग्री लानी होगी। पूजा वह अकेला श्मशानघाट में करेगा। प्रदीप ने आरोपी को 70000 हजार रुपए कैश दे दिया, लेकिन बाद में न पूजा की वहीं उनके फोन तक उठाना बंद कर दिया।

पीड़िता तारा देवी ने बताया कि उनसे भी पूजा पाठ के नाम पर एक लाख साठ हजार रुपए की ठगी की है। ऐसे लगभग 14 मामले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं