बनाल में ढाबा संचालक के सिर पर कुछ युवकों ने बोतल से किया प्रहार, पुलिस में पहुंची रिपोर्ट
बनाल में एक ढाबा संचालक के सिर पर कुछ युवकों ने बोतल से किया प्रहार, पुलिस में पहुंची रिपोर्ट
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित कस्बा बनाल में बीती देर शाम एक ढाबा संचालक के सिर पर किन्ही युवकों द्बारा शीशे की बोतल से प्रहार कर उसे लहुलुहान कर दिया गया जिसकी रिपोर्ट पुलिस में पहुंच चुकी है गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मीडिया से रुवरु होते हुए ढाबा संचालक चौकी निवासी दिनेश सिंह ने बताया बीती शाम उनके ढाबे पर कुछ लोग खाना खा रहे थे । इसी दौरान करीब चार -पांच युवक आये व बिना किसी बात के उसके सिर पर बोतल से प्रहार कर दिया । जिस कारण उसके सिर से काफी खून बहा । उन्होंने कहा और तो और उसके बर्तन भी तोड़ दिए साथ ही 6-6 किलो मीट भी फैंक दिया । बताया इसकी रिपोर्ट पुलिस में दे दी है ।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उस पर हमला करने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं