पूजा पठानिया फाउंडेशन क्लब द्वारा बच्चों को जूते, स्पोर्ट्स सूट व पानी की बोतलें दी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूजा पठानिया फाउंडेशन क्लब द्वारा बच्चों को जूते, स्पोर्ट्स सूट व पानी की बोतलें दी

पूजा पठानिया फाउंडेशन क्लब जवाली द्वारा शनिवार को राजकीय गर्ल्स स्कूल व महिला माता प्राइमरी स्कूलों में जाकर बच्चों को जूते, स्पोर्ट्स सूट व पानी की बोतलें दी गईं।


पूजा पठानिया फाउंडेशन के पदाधिकारी सरकारी स्कूलों को सामान वितरित करते हुए


( जवाली : अमित गुलेरिया )

फाउडेशन के प्रवक्ता अवतार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व करीब पांच दर्जन सरकारी स्कूलों में फाउडेशन द्वारा स्कूल के बच्चों को निशुल्क डेस्क, जूते, स्पोटर्स वर्दी, पंखे व खेल का सामान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में करीब दो दर्जन सरकारी स्कूलों को सामान दिया जाएगा। इस मौके पर बीईईओ अशोक कुमार, गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल हरबंत सिंह, हेड टीचर सीमा देवी, राधा देवी, नादिका, दविंदर सिंह, दलजीत मन्हास, रविन्द्र कुमार, ऊषा किरण, हरजिंद्र सिंह, स्वर्ण लता, मोनू  सरोच, जिम्मी मेहरा, राकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं