राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में आज 09 सितंबर 2024 को प्राचार्या महोदया डॉ संगीता सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया |
कांगड़ा : इस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य महोदया जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | इस समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्या डाक्टर संगीता सिंह एवं उपप्राचार्य डॉ शमशेर सिंह जी ने मनोनीत सदस्यों, कक्षा प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई | इस समारोह में महक (B.A.3rd ) ने अध्यक्ष, कीर्ति (B.Com.3rd) ने उपाध्यक्ष, देवांशी(B.Com.2nd) ने सचिव, और पल्लवी (B.Com1st) ने संयुक्त सचिव पद की शपथ ली | इस अवसर पर खेल, सांस्कृतिक और सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में श्रेष्ठ रहने वाले सीएससीए सदस्यों ने भी शपथ ली | समारोह के अंत में प्राचार्य-महोदया जी ने सभी सदस्यों को बधाई दी तथा दायित्वों का ज्ञान करवाया।
इस अवसर पर डॉ शमशेर सिंह, प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ निकिता शर्मा, प्रोफेसर शिखा धरवाल, प्रोफेसर विवेकानंद शर्मा एवं डॉ योगेश पांडेय जी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं