करवाचौथ के दिन बीवी दे गई सदमा तीन बच्चों को छोड़ हुई गायब - Smachar

Header Ads

Breaking News

करवाचौथ के दिन बीवी दे गई सदमा तीन बच्चों को छोड़ हुई गायब

करवाचौथ के दिन बीवी दे गई सदमा तीन बच्चों को छोड़ गायब 

करवाचौथ के दिन बीवी दे गई सदमा तीन बच्चों को छोड़ गायब, परिवार का आरोप गहने और 1.35 लाख रुपये लेकर हुई फरार




( शाहपुर : जनक पटियाल )

करवाचौथ के दिन  शाहपुर क्षेत्र की एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। ये आरोप है महिला के पति का। मामला  कांगडा जिले शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के द्रमण गांव का है। पत्नी के लापता होने के बाद पति अब अपनी गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंचा है। जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव मंझग्रा डाकघर द्रमण तहसील शाहपुर के पुलिस थाना शाहपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी पत्नी पिछले कल 11बजे शाहपुर बाजार में करवाचौथ का सामन लेने गई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उन्होने अपने स्तर पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई  सुराग नहीं लगा। पति शमशेर सिंह ने बताया कि जब घर आकर उसकी तलाश की तो घर में रखे करीब एक लाख के गहने और एक लाख 35 हजार कमेटी का कैश गायब था। परिवार को शक है कि वह कहीं किसी के साथ फरार हो गई है। उनकी तीन बेटियां है। एक दस साल दूसरी आठ साल तीसरी चार साल की है

वहीं इसको लेकर पुलिस थाना शाहपुर के एसएचओ करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि पति शमशेर सिंह की शिकायत पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस की और से महिला की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं