बहुमत से बनेगी हरियाणा में भाजपा सरकार : जयराम ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

बहुमत से बनेगी हरियाणा में भाजपा सरकार : जयराम ठाकुर

बहुमत से बनेगी हरियाणा में भाजपा सरकार : जयराम ठाकुर



मंडी : मंडी में पी.एम. विश्वकर्मा ट्रेनिंग सेंटर में मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा के अधिकांश एग्जिट पोल में यह दिखाया गया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। यही स्थिति हमने मध्य प्रदेश व छतीसगढ़ में भी देखी थी, लेकिन नतीजे इसके विपरित रहे। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार स्पष्ट रूप से बनती दिख रही है। निश्चित ताैर पर हरियाणा में बड़े बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा की जनता का अभिनंदन करता हूँ कि उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस सरकार के हालात देख अच्छा निर्णय अपने मतों के माध्यम से दिया है। जनता समझ चुकी है कि देश में सिर्फ नरेंद्र भाई मोदी की ही गारंटी चलेगी और झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई सरकारें कभी अपने वायदे पूरे नहीं कर पाएंगी क्योंकि कांग्रेस झूठ बोलकर जनता का वोट हासिल करती है। जितने के बाद जनता पर टैक्स का बोझ ही डालती है। उन्होंने भाजपा सदस्यता अभियान बारे कहा कि हिमाचल में पार्टी 16 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को जल्द पूरा करेगी। 10 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए जा चुके हैं। वहीं उन्होंने पी एम विश्वकर्मा योजना पर कहा कि इस योजना के लाभार्थियों के हुनर से ही देश का नवनिर्माण होने जा रहा है। केंद्र सरकार 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों-शिल्पकारों को योजना के अंतर्गत लाई है। इस योजना में प्रशिक्षण के बाद विश्वकर्मा भाई-बहनों को 23 लाख तक का बिना गारंटी ऋण  तक उपलब्ध करवाया जाएगा।साथ ही इन्हें 15 हजार तक की टूलकिट, स्किल ट्रेनिंग और स्टाइपेंड भी तीन हजार रुपये तक प्रदान किया जा है। 

उन्होंने  सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे कारपेंटर, मेसन, हस्तकला के कारीगरों से आह्वान किया कि आप केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर उनके साथ सदर के विधायक अनिल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, मेयर नगर निगम वीरेंदर भट्ट भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं