मंडी नयूल घ्राण- शिवाबदार पर अन्यन्त्रित पिक अप खाई में गिरी, एक की हुई मौत
मंडी नयूल घ्राण- शिवाबदार पर अन्यन्त्रित पिक अप खाई में गिरी, एक की हुई मौत
03 अक्तूबर 2024 को प्रात: 09:30 बजे के करीब एक जीप (pick-up) नं0 HP 76 1130 नयूल घ्राण- शिवाबदार सड़क पर अनियांत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी । जीप को देवी सिंह पुत्र सूरत राम निवासी खलाडा, डाकघर घ्राण चला रहा था । इस घटना में देवी सिंह उपरोक्त को मामूली चोटे आईं हैं जो उपचाराधीन है व जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति ठाकुर दास पुत्र शरण दास निवासी खलाडा, डाकघर घ्राण की मृत्यु हो गई है । तो वहीं मण्डी पुलिस ने मामले में अभियोग संख्या 203/24 पुलिस थाना सदर में दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं