नगरोटा सूरियां रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ

नगरोटा सूरियां रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ




( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )

बुधवार 2 अक्टूबर को नगरोटा सूरिया में रामलीला का मंचन शुरू हो गया। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोग स्थानीय व्यापार मंडल तथा युवा वर्ग इस रामलीला मंचन के शुभारंभ पर पहुंचे हुए थे | रामलीला कमेटी के प्रधान सुखपाल मंच संचालक राजेश भारद्वाज तथा कमेटी के सदस्य व अन्य कलाकारों द्वारा  मुख्य अतिथि का रामलीला मंच पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और उन्हें शाल भर टोपी पहनकर सम्मानित भी किया गया | इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पंचायत प्रधान संजय महाजन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज महाजन एडवोकेट दिनेश शर्मा मिलन पैलेस के मलिक जगदीप गुलरिया सतीश कुमार निशांत शर्मा सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रामलीला का मंचन एक ऐसा मंचन है इससे हमारी पुरानी ऐतिहासिक सभी बातें इस रामलीला मंचन से मिलती है भगवान श्री राम हमारे आराध्य हैं हमेशा भगवान राम जी के दिए हुए उपदेशों पर चलें उन्होंने कहा कि आजकल बहुत कम रामलीला मंचन देखने को मिलते हैं क्योंकि आजकल मोबाइल युग हो गया है इसलिए रामलीला मंचन से बहुत कुछ आने वाले युवाओं को प्रेरणा  मिलती है आपस में प्यार बढ़ता है इसलिए रामलीला का मंचन अवश्य होना चाहिए जब हम छोटे थे, तो यहां पर बहुत बड़ी-बड़ी रामलीला का मंचन होता था इस परंपरा को आज हमारे यहां के स्थानीय युवाओं ने यथावत चालू रखा हुआ है इसके लिए सभी कमेटी के सदस्य और प्रधान तथा दशहरा कमेटी बधाई के पात्र है गुलेरिया ने कहा कि जितना भी सहयोग उनसे होगा वह कमेटी को देंगे पहले इस दिन रामलीला मंचन के दौरान दशरथ दरबार बा श्रवण कुमार जी का मातृ पितृ भक्त का दृश्य दिखाया गया स्थानीय कलाकारों द्वारा इसकी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति पेश की इसके अलावा बाहर से आए पहाड़ी कलाकार अनीश तथा रीना ने अपनी सुंदर लघु नाटक पेश कर खूब मनोरंजन किया जबकि दो युवा महिला महिलाएं द्वारा पहाड़ी कलाकारों द्वारा रीना और मीणा ने पहाड़ी गानों की सुंदर गानों पर खूब सुंदर डांस दिखा कर रामलीला में आए लोगों  कीतालिया से मनोरंजन  कर खूब बा बा लूटी  मंच संचालक राजेश भारद्वाज द्वारा मंच संचालक की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति पेश कर आए हुए लोगों का खूब समय बांदा उन्होंने बताया कि हर रोज सुंदर रामलीला का मंचन होगा तथा लोगों के मनोरंजन के लिए पहाड़ी नृत्य भी दिखाया जाएगा इसके अलावा विशेष झांकियां भी होगी तथा बहुत ही बड़ी धूमधाम से दशहरा कमेटी द्वारा स्थानीय स्कूल के ग्राउंड में दशहरा उत्सव भी मनाया जाएगा विशेष आतिशबाजी होगी |

कोई टिप्पणी नहीं