पत्नी को वीडियो कॉल पर बात करता देख,पति ने पत्नी की हत्या की - Smachar

Header Ads

Breaking News

पत्नी को वीडियो कॉल पर बात करता देख,पति ने पत्नी की हत्या की

पत्नी को वीडियो कॉल पर बात करता देख,पति ने पत्नी की हत्या की 


मृतक महिला का बेटा इस वारदात का गवाह बना है. उसी ने हत्या की पूरी कहानी बताई है। हत्या करने के बाद हत्या आरोपी पहुंचा पुलिस स्टेशन और कहा मैनें पत्नी की हत्या कर दी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के निवासी सोनू सैनी की शादी 7 साल पहले मुरादाबाद निवासी राखी से हुई थी. आरोप है कि बीते कुछ समय से सोनू की पत्नी राखी फोन पर काफी बिजी रहने लगी थी. उसके पास अक्सर कॉल आते रहते थे. जिसको लेकर पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गई. लेकिन राखी का फोन पर बात करना बंद नहीं हुआ. ऐसे में सोनू का शक गहराता चला गया।  

बीते मंगलवार को सोनू काम से बाहर गया हुआ था लेकिन दोपहर में अचानक घर लौट आया. घर आकर देखा कि उसकी पत्नी राखी किसी अनजान से वीडियो कॉल पर बात कर रही है. पत्नी को दूसरे शख्स से वीडियो कॉल पर बात करता हुआ देखकर पति भड़क उठा. दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई. जिसके बाद सोनू ने अपनी पत्नी राखी की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।  

बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पति अपने बच्चों को साथ लेकर खुद ही सिरसी पुलिस चौकी पहुंच गया और पुलिस के सामने पत्नी की हत्या की बात कुबूल कर ली. जिसे सुनकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए. फिर हजरतनगर गढ़ी थाना प्रभारी मोहित काजला और सीओ अनुज चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, कुछ ही देर में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एएसपी श्रीशचंद्र भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गौरतलब है कि इस हत्याकांड का चश्मदीद गवाह मृतक महिला का बेटा बना है. बेटे ने पुलिस को बताया कि पापा ने ही मम्मी को मारा है. उन्होंने मेरे सामने ही चाकू से मम्मी का गला काट दिया. उनके साथ और भी लोग थे.  

वहीं, मृतक महिला की बहन का कहना है कि दोनों (राखी-सोनू) के बीच पिछले 4 महीने से लड़ाई चल रही थी. लेकिन पिछले डेढ़ महीने से विवाद ज्यादा बढ़ गया था. वह (राखी) मेरे घर पर फोन पर बात करने गई थी लेकिन जब लौट कर आई तब यह घटना हो गई. बच्चों ने बताया है कि चार लोगों ने उसके हाथ पकड़कर गर्दन काटी है. 

उधर, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के सिरसी पुलिस चौकी पर एक व्यक्ति ने आकर बताया कि उसने अपनी 27 वर्षीय पत्नी राखी की गला रेतकर हत्या कर दी है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि इस व्यक्ति की पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध थे. इन्हीं अवैध संबंधों के चलते ही उसने कई बार अपनी पत्नी को चेतावनी दी थी लेकिन वह नहीं मानी. इसी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फील्ड यूनिट की टीम को घटनास्थल पर भेजकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं