राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में छात्रों को साइबर अपराध, POCSO अधिनियम की जानकारी दी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में छात्रों को साइबर अपराध, POCSO अधिनियम की जानकारी दी गई
( ज्वाली : अमित गुलेरिया )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में वीरवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को कॅरिअर काउंसलिंग, साइबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट और कानूनी पढ़ाई से संबंधित जानकारी दी। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्राओं को साइबर क्राइम के खतरों और पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के बारे में जागरूक करना था। इसमें बतौर मुख्यातिथि एडवोकेट सवीता चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन खतरों से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है। वहीं एडवोकेट सवीता चौधरी ने पॉक्सो एक्ट के तहत विद्यार्थियों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, शाम सिंह, सुरेश कुमार , जसवंत सिंह, ,सोनिका देवी, सरोज चौधरी , सुमना वाला, नीलम कुमारी, सुनिता देवी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे |
कोई टिप्पणी नहीं