ग्राम पंचखयत सोलधा का व्यक्ति बीते 15 सितंबर से लापता, अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्राम पंचखयत सोलधा का व्यक्ति बीते 15 सितंबर से लापता, अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला

उपमण्डल जवाली के तहत ग्राम पंचखयत सोलधा का एक व्यक्ति बीते 15 सितंबर से लापता है जिसका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है ।



( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

वहीं लापता हुए व्यक्ति के दो छोटे -छोटे बच्चे हैं जो अपने पापा के लौट कर आने का इंतजार कर रहे है । लापता हुए सुशील कुमार 46 वर्षीय के परिजनों ने बुधवार शाम करीब 4 बजे बताया सुशील कुमार बिल्कुल बोल नह ीं  पाता वहीँ उसकी पत्नी अंधी है जबकि उनका भाई भी बोल नहीं  पाता । कहा घर में उसके बुजुर्ग ही परिवार का खर्च उठा रहे हैं। कहा कुछ दिन पूर्व उनका मकान भी आग की भेंट चढ़ गया । जिस कारण भी उन्हें काफी नुकसान हुआ है ।

कहा सुशील के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस चौकी कोटला व पुलिस थाना जवाली भी दी हुई है लेकिन अभी तक कोई ही पता न लगा । उन्होंने  पुलिस प्रशासन के साथ -साथ लोगों से भी अपील की है कि उक्त लापता हुए सुशील कुमार का पता चलते ही मोबाइल  नम्बर 8627872598 पर सूचना दे सकते हैं।  जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

कोई टिप्पणी नहीं