शनि देव मंदिर भरमाड़ में महंत प्रेम भारती जी कि पहली पुणय तिथि पर 21 दिसम्बर को भंडारे का आयोजन किया जा रहा
शनि देव मंदिर भरमाड़ में महंत प्रेम भारती जी कि पहली पुणय तिथि पर 21 दिसम्बर को भंडारे का आयोजन किया जा रहा
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र एस डी एम पब्लिक सकूल भरमाड़ के साथ लगते शनि देव मंदिर भरमाड़ में महंत प्रेम भारती जी महाराज कि पहली पुणय तिथि पर 21 दिसम्बर शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ! यह जानकारी शनिदेव मंदिर भरमाड़ के महंत राम गिरी ने दी इस पुणय तिथि पर पूजनीय हरी भारती महाराज ( नुरपुर) वाले और शंकर गिरी जी महाराज (ज्वाली) वाले भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे ! पुणय तिथि के मौके पर 12 बजे दोपहर को भंडारा शुरू कर दिया जायेगा और शाम 6 बजे तक चलेगा ! महंत राम गिरी ने लोगों से अपील की है कि ज्याद से ज्यादा लोग पहुंचकर भंडारे का लंगर ग्रहण करे !
कोई टिप्पणी नहीं