58 ग्राम चरस के साथ मनेई का युवक गिरफ्तार
58 ग्राम चरस के साथ मनेई का युवक गिरफ्तार
( शाहपुर : जनक पटियाल )
जिला मंडी की पुलिस टीम ने कांगड़ा जिला के एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है । आपको बता दें कि पुलिस थाना सदर की टीम ने नाका लगाया था। और इसी दौरान सवेत चौधरी पुत्र तिलक राज गाँव फौगल, डाकघर, मनेई,तहसील हरचक्कियां व जिला कांगड़ा से तलाशी के दौरान 58 ग्राम चरस बरामद की गई। एस.पी.मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। और आगामी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की मांग बढ़ने की वजह से इन दिनों के बाजार का भाव चढ़ा हुआ रहता है जिस वजह से नशे का व्यापार करने वालों के लिए ऊंचे दाम कमाने का यह उचित समय जाना जाता है। यही वजह है कि इन दिनों के हिमाचल में चरस के मामलों के तेजी आ जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं