पुलिस मण्डी ने 818 ग्राम चरस तथा 2.17 चिट्टा किया बरामद
ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामले
मंडी : पिछले कल जिला पुलिस मण्डी ने दो अलग -2 मामलों में 818 ग्राम चरस तथा 2.17 हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है ।
पहले मामले में पुलिस थाना सुन्दरनगर के अंतर्गत नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी नम्बर HP11B 1661 की चेकिंग करने पर गाड़ी मे सवार परम जीत पुत्र अन्नत राम गांव ज्वाला मनेशी तह0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 38 साल तथा गाडी तथा अजय चौहान पुत्र भागमल चौहान गांव कोठी डा0 कुनिहार तह0 अर्की जिला सोलन (हि0प्र0) 818 ग्राम चरस बरामद की गई है । आरोपियों के विरुध्द पुलिस थाना सुन्दरनगर मे ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हे आज माननीय न्यायालय में पेश कराकर 04 दिन पुलिस हिरासत हासिल की गई है । अभियोग मे अन्वेषण जारी है ।
दूसरे मामले मे पुलिस थाना सरकाघाट के अंतर्गत SIU सरकाघाट ने गुप्त सूचना के आधार पर गाडी न. HP67A-1164 की तलाशी के दौरान विनोद कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी डाकघर भोटा तहसील वडसर जिला हमीरपुर हि. प्र. तथा प्रोमिल कुमार पुत्र भाग सिंह निवासी डाकघर भोटा तहसील वडसर जिला हमीरपुर हि. प्र. से 2.17 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सरकाघाट मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग मे आगामी अन्वेषण जारी है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
पिछले कल पुलिस थाना औट के अंतर्गत एक अल्टो 800 कार नम्बर HP 65-8756 जो पियुण से पनारसा की तरफ जा रही थी तो गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण गाड़ी सड़क से 100 मीटर नीचे गिर गई । गाड़ी में चालक डाबे राम पुत् र रतनू राम निवासी गांव रोपा डाकघर कोटखपराधा तहसील औट ज़िला मण्डी उम्र 41 साल अकेला था जिसे इस दुर्घटना में चोटें आई जिसको सी.एच. नगवांई में प्रारंभिक उपचार देने के बाद आर.एच. कुल्लू रेफर किया गया जहां पर डाबे राम उपरोक्त की मृत्यु हो गई । इस संदर्भ में पुलिस थाना औट मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला
पिछले कल दिनांक 09.12.2024 को पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत ताराचन्द पुत्र स्व. चैतरु राम निवासी डाकघर दियारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी की चिकन की दुकान की तलाशी के दौरान 04 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना धनोटू में हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं