भाजपा नेता संजय गोरिया व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय ग्रामीणों सहित प्रस्तावित नगर पंचायत का जमाकर किया विरोध
भाजपा नेता संजय गोरिया व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय ग्रामीणों सहित प्रस्तावित नगर पंचायत का जमाकर किया विरोध
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगर पंचायत के विरोध में नगरोटा सूरियां में आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय गुलेरिया ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष धीरज अत्री पंचायत कथोली के पधान जीएस वेदी पंचायत वासा की प्रधान पंचायत की प्रधान सुलेखा देवी नगरोटा सूरियां की प्रधान रजनी महाजन ब्लॉक समिति की सदस्य वनमाला नगरोटा सूरियां के उप प्रधान सुखपाल सिंह,, पूर्वपधान संजय महाजन , रंनजीत गुलेरिया ,कृष्ण सिंह धीमान ,पूर्व प्रधान अशोक कुमार ,जसवंत सिंह प्रधान रिंपल ,,पवन गुलरिया ,,सुनीता महरा सहित सभी पंचायतों के बारड मेंबरों सहित भारीसख्या में महिलाओं ने नगरोटा सूरियां में नगर पंचायत बनाने का विरोध किया है सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया और नगर पंचायत के विरोध मेंजमकर नारेबाजी की गई और कहा कि हम नगर पंचायत नहीं बनने देंगे
स्थानीय लोक निर्माणविश्राम गृह में नगर पंचायत के विरोध में लोग इकट्ठे हुए थे और कहा कि हम इस नगर पंचायत के विरोध में अब इससे बड़ा प्रदर्शनकरगे क्योंकि यहां पर 80% से अधिक आबादी गरीब है तथा मनरेगा बहुत लोग कार्य करते हैं यदि नगर पंचायत बनती है तो भारी टैक्स देने पड़ेंगे तथा हमारा रोजगार भी खत्म होजाएगा इसलिए गरीब जनता इसका बोझ सहन नहीं कर पाएगी इस अवसर पर संजय गुलेरिया ने कहा कि वह गरीब जनता के साथ खड़े हैं और इस नगर पंचायत कड़ा विरोध करेंगे उन्होंने कहा कि पहले हमारे इस क्षेत्रको यहां के मंत्री द्वारा छिनभिनकिया जा रहा है हमारे ब्लॉक 10 पंचायत को तोड़ा गया और अब नगर पंचायत बनाने का जिस तरह से षड्यंत्र कियाजा रहा है इसे सहन नहीं करेंगे और किसी भी सूरत पर खंडकर्यालय को यहां से शिफ्ट नहीं होने देंगे इस अवसर परकथोलीपचायत के प्रधान जी जीएस बेदी ने कहा कि उन्हें इसके लिए मरणवत भी रखना पड़ा और कोई बड़ी कुर्बानी भी देनी पड़ेगी तो सबसे पहले वह आगे होंगे इस अवसर पर कहा गया कि आज तो यह सांकेतिक सरकार को चलाया गया है यदि सरकार ने नगर पंचायत बनानेके फैसले को रद्द नहीं किया तो क्षेत्र की जनता अपने परिवारोंके साथ सड़कों पर उतरेगी और कभी-भी। नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत नहीं बनने दिया जाएगा सभी पंचायत ने नगर पंचायत के विरोध में प्रस्ताव डालकर सरकारको भेज दिया है इस अवसर पर आए हुए लोगों तथा महिलाओं ने सरकार केविरुद्ध जमकर विरोध में नारे लगाएं और कहा कि इसका जवाब आनेवाले पंचायत चुनाव तथा विधानसभा में सरकार को दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं