लॉर्ड कृष्णा हाई स्कूल ज्वाली में आज एनुअल फंक्शन धूम धाम से मनाया गया।
लॉर्ड कृष्णा हाई स्कूल ज्वाली में आज एनुअल फंक्शन धूम धाम से मनाया गया।
एनुअल फंक्शन के मुख्यातिथि रिटायर्ड deputy director of higher education Kangra श्री Mohinder Dhiman जी रहे। मुख्यातिथि जी का स्वागत स्कूल के चेयरमैन श्री चमन सिंह जी ने पूरे स्टॉफ के साथ मिल कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि जी ने सरस्वती माता के समक्ष दीप जला कर की। सरस्वती बंदना, डिस्को दीवाने, घुंघरू टूट जाएगा, सोशल मीडिया, कब्बाली, मैं स्कूल नी जाना आदि प्रस्तुतियों ने अभिभावको का मन मोह लिया। मुख्यातिथि जी ने बच्चों के विकास और अच्छी शिक्षा के लिए अध्यापकों और अभिभावकों को मिल कर काम करने के लिए प्रेरित किया और स्कूल के बच्चों के लिए 5100 की राशि प्रदान की। अंत में स्कूल के चेयरमैन जी ने मुख्यातिथि जी का और अभिभावकों का अपना कीमती समय निकलने पर आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं