शिमला का रामबाजार का क्रासिंग पॉइंट बना हादसों की जगह,कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला का रामबाजार का क्रासिंग पॉइंट बना हादसों की जगह,कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार

शिमला का रामबाजार का क्रासिंग पॉइंट बना हादसों की जगह। कई लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार, नगर निगम प्रशासन बेखबर



 

( शिमला : गायत्री गर्ग )

शिमला के राम बाजार में सेंट थॉमस विद्यालय के समीप सेना प्रशिक्षण कमान के समाने आज  सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानचार्या विधुप्रिया चक्रवर्ती का रोड क्रासिंग में ग्रिल के बीच पूरी टाँग फस गई , जिसकी वजह से उन्हें करीब 1 घण्टे तक सड़क पर मज़बूरी में दर्द से परेशान होना पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 1 घण्टे की जदोजहद के बाद ग्रिल काट कर उनकी टाँग को  सुरक्षित  बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों व  सेंट थॉमस स्कूल के प्रबंधन ने नगर निगम शिमला की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए है।

इससे पूर्व भी इस स्थान पर कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। इस जगह के समीप  अन्य और विद्यालय भी आते हैं और यह रास्ता आमजन का रास्ता भी है, कई  बार ऐसा भी  हुआ है कि स्कूल के विद्यार्थी विद्यालय के कर्मचारी व आम लोग कई  बार इस जगह पर हादसे का शिकार  हो चुके हैं ,लकिन  नगर निगम प्रशासन के कान पर आज तक जू तक न रेंगी।  

यहाँ तक कि विद्यालय से सेना  प्रशिक्षण कमान  तक सड़क के किनारे में आज तक ग्रिल नहीं लगायी गई है जिसकी वजह से रास्ता छोटा और राहगीरों  के लिए खतरे से कम नहीं रह गया है।  स्थानीय जनता व विद्यालय प्रबंधन ने मांग की है कि नगर निगम शिमला की टीम मौके पर आकर इस स्थान का निरक्षण करें।   इस जगह व इसके आसपास की अन्य जगहों पर मरमम्मत कर उन्हें ठीक किया जाये ताकि लोगों को और बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो और इस तरह के हादसे भी टाले जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं