समाज के हर वर्ग को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय : परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

समाज के हर वर्ग को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय : परमजीत सिंह गिल

समाज के हर वर्ग को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने का केंद्र सरकार का निर्णय सराहनीय : परमजीत सिंह गिल 




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )

हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह गिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाज के हर वर्ग को स्कूली शिक्षा प्रदान करने के फैसले की सराहना की।  

उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं और इससे निकट भविष्य में रोजगार के सुनहरे अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि देश भर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, जिनके माध्यम से समाज के हर वर्ग को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार स्कूली शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन विद्यालयों से छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवारेंगे। 

उन्होंने कहा कि जहां 85 नये केंद्रीय विद्यालय खोले जायेंगे, वहीं 28 नये नवोदय विद्यालयों को भी केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।


उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है और इस समय तक बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए सरकार भी हर वर्ग के बच्चों को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है ताकि देश को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके। शिक्षित समाज,साक्षर समाज समय-समय पर होने वाले चुनावों में अपना योगदान देकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहायक हो सकेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं