विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी की प्रक्रिया में सहयोग करें
विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी की प्रक्रिया में सहयोग करें
04, 05 व 06 दिसम्बर निर्धारित दो स्थानों में होगा ई-केवाईसी
सरकाघाट : सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सरकाघाट राज सिंह परासर ने बताया कि उपमंडल के तहत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं की आधार ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है वह 04, 05 व 06 दिसम्बर को अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
ई-केवाईसी के लिए उपमण्डल में दो स्थान चिन्हित किए गए हैं। उपभोक्ता इन स्थानों पर आकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
ई-ईकेवाईसी के लिए विद्युत उपमण्डल सरकाघाट व विद्युत शिकायत कक्ष सरकाघाट (टीहरा मोड़) चिन्हित किए गए हैं। विद्युत शिकायत कक्ष सरकाघाट (टीहरा मोड़) में केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के उपभोक्ता ही ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए विद्युत उपभोक्ता को आधार नम्बर और बिजली का बिल लाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करवाते समय उपभोक्ता को अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल तथा आधार से जुड़ा अपना मोबाइल नम्बर साथ में रखना होगा।
उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह निर्धारित अवधि के भीतर ई-केवाईसी जरूर करवाएं तथा इस कार्य में बोर्ड के कर्मचारी का सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं