माँ चिन्तपूर्णी मन्दिर को प्रशाद योजना के अन्तर्गत चुना गया : गजेंद्र सिंह शेखावत - Smachar

Header Ads

Breaking News

माँ चिन्तपूर्णी मन्दिर को प्रशाद योजना के अन्तर्गत चुना गया : गजेंद्र सिंह शेखावत

माँ चिन्तपूर्णी मन्दिर को  "प्रशाद" योजना के अन्तर्गत चुना गया : गजेंद्र सिंह शेखावत 



धर्मशाला : केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृति मन्त्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को एक प्र्शन के उत्तर में बताया की केन्द्र सरकार ने ऊना जिला में प्रशिद्ध शक्तिपीठ माँ चिन्तपूर्णी  मन्दिर को भारत सरकार ने "प्रशाद" योजना के अन्तर्गत धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए चुना है जिसके अन्तर्गत इस स्थल में भृमण करने वाले श्रद्धालुओं  को  दीर्धकालीन  रूप  में  प्राथमिकता के आधार पर बेहतर ठांचागत सुविधाएँ  विकसित की जाएँगी |
उन्होंने बताया की इस धार्मिक स्थल के सम्पूर्ण विकास के लिए राज्य सरकार ने केन्द्रीय  पर्यटन मन्त्रालय  को अभी तक बिस्तृत परियोजना रिपोर्ट नहीं सौंपी है |
उन्होंने बताया की "प्रशाद " योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्यों , केन्द्र शाषित राज्यों में में महत्वपूर्ण  धार्मिक स्थलों , पुरातत्व महत्व के स्थलों में आधुनिक सुविधाएँ विकसित करने के लिए राज्य सरकारों को बितीय  सहायता प्रदान करती है ताकि धार्मिक पर्यटन का अधिकतम दोहन किया जा सके |
2 --- केंद्रीय सहकारिता मन्त्री अमित शाह ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को एक प्र्शन के उत्तर में बताया की युवा सहकार योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश  की किसी भी सहकारी समिति का कोई प्रस्ताव  प्राप्त नहीं हुआ है | उन्होंने बताया की युवा सहकार योजना के अन्तर्गत  3 महीने से कार्यरत युवा उद्यमी सहकारी समितियों को पांच साल की अबधि के लिए ऋण प्रदान किया जाता है तथा इस ऋण पर   राष्ट्रिय सहकारी विकास निगम 2 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान करता है | उन्होंने कहा की यह राशि  परियोजना के आधार पर स्वीकृत की जाती है |

कोई टिप्पणी नहीं