भाला मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया जब एचआरटीसी की बस का अचानक दरवाजा खुल गया।
भाला मार्ग पर बड़ा हादसा होने से टल गया जब एचआरटीसी की बस का अचानक दरवाजा खुल गया।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
चम्बा- भाला मार्ग पर शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एचआरटीसी की बस का अचानक दरवाजा खुल गया। हादसे में आईटीआई चम्बा की प्रशिक्षु छात्रा गिरकर घायल हो गई है। गनीमत यह रही कि बस सवारियों को लेकर आगे की ओर बढ़ी ही थी, जिसके कारण बस की गति काफी कम थी अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। हादसे में छात्रा को अधिक चोटें नहीं आई हैं। बताया जा रहा है कि यह छात्रा अपने घर से आईटीआई के लिए सुबह निकाली थी। चम्बा की ओर आने के लिए वह एचआरटीसी की बस में सवार हुई तो कुछ ही मीटर आगे बढ़ते ही अचानक बस का दरवाजा खुल गया और वह नीचे सड़क पर जा गिरी। उसे तुरंत निजी वाहन के जरिए मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर चम्बा से टीम भी मेडिकल कॉलेज पहुंची और घायल छात्रा के बयान कलमबद्ध किए। बहरहाल, छात्रा को इस हादसे में अधिक चोटें नहीं आई हैं और एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
कोई टिप्पणी नहीं