विद्युत पेंशनर फॉर्म जवाली की मासिक शिब्बोथान भरमाड़ में राम लोहाया की अधक्षता में संपन्न हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

विद्युत पेंशनर फॉर्म जवाली की मासिक शिब्बोथान भरमाड़ में राम लोहाया की अधक्षता में संपन्न हुई

विद्युत पेंशनर फॉर्म जवाली की मासिक बैठक शिब्बोथान भरमाड़ में राम लोहाया की अधक्षता में संपन्न हुई




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम जवाली की मासिक बैठक ऐतिहासिक मंदिर शिब्बोथान भरमाड़ में जवाली फॉर्म के अध्यक्ष राम लोहाया की अधक्षता संपन्न हुई। जिसमें पवन मोहल को  पेंशनर फॉर्म के राज्य उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें शॉल टोपी भेंट कर। हार पहना कर सभी पेंशनरों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और वेलकम किया । साथ में  फोरम के प्रधान  गुप्ता  का और महामंत्री चंद्र सिंह मंडयाल का जवाली फॉर्म ने विशेष तौर पर धन्यवाद किया । इस अवसर पर पवन मोहल ने कहा कि विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन को प्रदेश सरकार शीघ्र बहाल करें। और पेंशनरों के लंबी बकाया राशि को जिसमें लिव इन केसमेंट, ग्रेच्युटी, बकाया एरिया जैसे सभी वित्तीय लाभों की अदायगी करें। और विद्युत बोर्ड में शीघ्र ही नई भर्तीया शुरू की जाए । प्रदेश सरकार बिजली बोर्ड के ढांचे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना करें । कर्मचारीयो ,इंजीनियरों और पेंशनरों के जॉइंट फॉर्म के साथ शीघ्र बरता करके सभी मसलों का हल करें । जो की प्रदेश सरकार के लिए भी बेहतर रहेगा और कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए भी । धर्मानी के नेतृत्व में जो सब कमेटी बनाई गई हैं। प्रदेश सरकार सब कमेटी द्वारा बिदूत बोर्ड के लिए गए ।सभी सुजाबो को खरीज करे। अवसर पर यूनियन के जिला कांगड़ा के सलाहकार देब राज रनौत, राशपाल , निर्मल बाबा, पूर्ण सिंह, अमर सिंह, राम सिंह, किशोरी लाल, भूषण सिंह, जीवन सिंह, शाम सुन्दर , बाबू राम, देस राज,फार्म के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सिंह ठाकुर ,सचिव रमेश चौधरी ,कोषाध्यक्ष रोशन सिंह , इंजीनियर सुखदेव सिंह धीमान, अजय धीमान , किशन धीमान ,चैन सिंह पठानिया , कर्म सिंह मिन्हास ,गगन सिंह चौधरी ,जीत सिंह मैरोरिया ,जसवंत सिंह , देस राज चौदरी सहित करीब 70 पेंनसनरो ने भाग लिया।  

कोई टिप्पणी नहीं