मटौर कालेज के पास मिला बम शैल - Smachar

Header Ads

Breaking News

मटौर कालेज के पास मिला बम शैल

मटौर कालेज के पास मिला बम शैल 

शाहपुर : जनक पटियाल 

कांगड़ा के मटौर कालेज के पास उस वक्त अपरा- तफरी मच गई जब कांगड़ा गवर्नमेंट स्कूल और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के पास एक बम शैल मिला।

 स्थानीय लोगों ने जब सुबह सवेरे इसे देखा, तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी, वहीं इसकी खबर प्रधान ने मौके पर कांगड़ा पुलिस को दी जिसके बाद कांगड़ा पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला।

कांगड़ा पुलिस द्वारा आर्मी को खबर दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के एरिया को आइसोलेट कर दिया है।स्कूल और कॉलेज के बच्चों को दूर रखा जा रहा है और आर्मी के आने तक हर तरह की एहतियात बरती जा रही है ।

डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के बोल

ने बताया कि यह टीपीटी शैल है। घबराने की जरूरत नहीं है, यह यूज्ड है। इसका प्रयोग आर्मी अभ्यास के दौरान किया जाता है। योल कैंट से आर्मी को बुलाया गया है और इसे नष्ट किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं