सिरमौर सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिरमौर सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग घायल

 सिरमौर सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग घायल



घायलों में से एक को पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि दूसरा नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। यह दर्दनाक हादसा शिलाई के कफोटा में हुआ

एक बारात शिलाई गांव से मस्तभोज के चयोग गांव गई हुई थी, जो कि शुक्रवार शाम दुल्हन को लेकर लौट रही थी, मगर शिल्ला गांव के समीप शिम्बलधार में पहुंचते ही स्कार्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ से लुढक़ती हुई 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिन में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल है। मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) पुत्र रमेश चंद, निवासी शिलाई के रूप में हुई है। जबकि मोहन लाल पुत्र अत्तर सिंह को गंभीर घायलावस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है।



अपने आस पास व देश विदेश अन्य राज्य की खबरें प्राप्त करने के लिए Google play store पर Himachal Media download kare 

कोई टिप्पणी नहीं