तियारा निवासी महिला ने फतेहपुर में एक मंदिर को दान की साढे तेरह मरले भूमि
तियारा निवासी एक महिला ने फतेहपुर में एक मंदिर को दान की साढे तेरह मरले भूमि, महंत ने जताया आभार
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
जिला कांगड़ा के गगल के समीपवर्ती कस्वा तियारा की एक महिला प्रदीप कुमारी ने फतेहपुर के स्थाना के समीपवर्ती श्राईन मंदिर के नाम साढे 13 मरले भूमि दान की है । तो वहीं मंदिर महंत ने उक्त महिला का आभार जताया है । मंगलवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मीडिया से रुवरु होते हुए महंत मंगल गिरी ने बताया उक्त शिव मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है जहां पर वह खुद 1984 से भगवान की सेवा कर रहे हैं । कहा प्रदीप कुमारी ने आज मंदिर के नाम साढे तेरह मरले भूमि करवाई है जिसके लिए वह उक्त महिला का आभार जताते हैं। ज्ञात रहे रजबाड़े खानदान से सबन्ध रखने वाली उक्त महिला प्रदीप कुमार फतेहपुर विंधायक भबानी सिंह पठानिया की मौसी हैं । जिनकी स्थाना के समीप काफी भूमि है । वहीं उन्होंने उक्त स्थल पर आखिरी धाम के रास्ते के लिए भी भूमि दान की हुई है ।
इस मौके पर अनिल शर्मा ,प्रीतम सिंह ,रविन्द्र ,रमन सहित अन्य उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं