बेटी की बारात आने से पहले पिता की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर (उत्तर प्रदेश ) : शादी में आए रिश्तेदारों के लिए मिठाई खरीदकर घर जा रहे चाचा-भतीजे को एक वाहन ने रौंद दिया। हादसे में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बेटी की शादी की खुशी के चलते गांव में सभी तैयारियां पूरी हो गई थी। टेंट लग गए थे। खाने के कारीगर अपने अपने कम मे लगे हुए थे। दूर दराज से आए मेहमान और रिश्तेदार घर पर मौजूद थे। घर में महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। तभी परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो सभी दंग रह गए। मंगलगीत की जगह रोना पीटना शुरु हो गया। रामदास की मौत की सूचना से कैशो नगली गांव में भी मातम पसर गया।
वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों ने बताया की मरने वाले व्यक्ति की बेटी की सोमवार को बारात आनी है। बारात से पहले हादसे में मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। बेटी की शादी की खशियां मातम में बदल गई हैं। स्वार तहसील क्षेत्र के गांव कैशो नगली निवासी 60 वर्षीय राम दास पुत्र फूल सिंह की बेटी की बारात सोमवार को मुरादाबाद से है। बेटी की शादी की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। घर पर मेहमान और रिश्तेदार भी आए हुए है। इनके लिए ही रामदास अपने भतीजे विजय पाल के साथ बाइक से नगर मे मिठाई की खरीददारी करने आया था। मिठाई खरीदने के बाद वह घर वापस जा रहे थे । जैसे ही उनकी बाइक मीरापुर मीरगंज स्थित ज्यारत के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे रामदास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भतीजा विजय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर सीओ अतुल कुमार पांडे और कोतवाल कुलदीप सिंह सीएचसी पहुंचे। वहां,उन्होंने परिजनों से जानकारी की।
कोई टिप्पणी नहीं