ठिठोली के ग्रामीणों ने मोक्ष धाम तक रास्ता बनाने को की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

ठिठोली के ग्रामीणों ने मोक्ष धाम तक रास्ता बनाने को की अपील

ठिठोली के ग्रामीणों ने मोक्ष धाम तक रास्ता बनाने को की अपील,

कहा जब किसी की मौत होती है तो मोक्ष धाम तक पहुँचना हो जाता है मुश्किल




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें विकास खण्ड इंदौरा की पँचायत चलोह के गांव ठठोली बार्ड नम्बर एक के ग्रामीणों ने सोमवार को मीडिया के माध्यम से सरकार व पँचायत से अपील की है कि उनके पैतृक मोक्ष धाम तक रास्ता बनाया जाए । कहा कुछ रास्ता तो स्थानीय ग्रामीणों ने खुद के सहयोग के बना लिया है लेकिन रास्ता लंबा होने के चलते सारा रास्ता बनाना मुश्किल हो रहा है । कहा जब किसी की मौत हो जाती है तो मोक्ष धाम तक मृत शरीर को पहुँचाना मुश्किल हो जाता है ।

वहीं इस पर जब BDO इंदौरा मिस्टर सुदर्शन के साथ दोपहर बाद करीब एक बजे बात की तो उन्होंने कहा उक्त रास्ते की समस्या उनके ध्यान में आई है व आगामी तीन -चार दिनों में उक्त रास्ते का कार्य शुरू करने के पँचायत सचिव को निर्देश दे दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं