बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने निकली आक्रोश रैली
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने निकली आक्रोश रैली
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जिला चम्बा में हिंदू संगठन मंगलवार को सड़कों पर उतर आए हैं। विभिन्न हिंदू संगठनों ने नारेबाजी करते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से आक्रोश रैली निकाली जोकि पूरे बाजार का चक्कर लगाने के उपरांत उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य चौक पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार भी सांझा किए। वक्ताओं ने कहा कि इस आक्रोश रैली का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना है। बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिंदू समाज के परिवारों सहित हिंदू देवालयों पर हमले हो रहे हैं, वह चिंताजनक है। बांग्लादेश सरकार और उसकी अन्य एजेंसियां इसे रोकने की बजाय मूकदर्शक बनके बैठी हैं। बांग्लादेश में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के चिन्मय कृष्णदास को बांग्लादेश सरकार द्वारा गलत तरीके से गिरफ्तार करना हिंदू समाज के मानवाधिकारों का हनन भी है। इस तरह से हिंदू समुदाय का उत्पीड़न बिल्कुल स्वीकार नहीं है। हमलों से न केवल उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकार खतरे में हैं बल्कि यह एक गहरी मानवीय त्रासदी भी बन गई है। इस मौके पर हिंदू रक्षा समिति चम्बा के संयोजक नितिन गुप्ता, सह संयोजिका वंदना चड्ढा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं