चौथे इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम्स मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने देहरादून से पदक जीतकर किया नाम रोशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

चौथे इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम्स मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने देहरादून से पदक जीतकर किया नाम रोशन

चौथे इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम्स मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने देहरादून से पदक जीतकर किया नाम रोशन , सहारनपुर पहुँचे विजेता खिलाड़ियो का स्टेडियम में हुआ जोरदार स्वागत



सहारनपुर : उत्तराखंड में तीन दिवसीय चौथे इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम्स मे सहारनपुर के खिलाड़ियो ने झंडा गाड़ दिए - इस अवसर पर जिला स्पोर्ट्स कमेटी ऑफ सहारनपुर के सचिव मौ. मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि तीन दिवसीय चतुर्थ इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम्स ( ताइक्वांडो, कराटे, ग्रेपलिंग कुश्ती, मिक्स मार्शल आर्ट ) 2024 में सहारनपुर के 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया- सचिव मौ. मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि इंटरनेशनल कॉम्बैट गेम्स मे अब्दुल रहमान ने अंडर -12 आयु वर्ग के 32 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, जोया गौर अंडर-13 आयु वर्ग के 30 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, आदित्य शर्मा ने अंडर -16 आयु वर्ग के 95 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, श्रीधर कपिल ने अंडर-16 आयु वर्ग के 40 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, आदित्य कुमार ने अंडर-15 आयु वर्ग के 59 किलोग्राम में कांस्य पदक, वंश चौधरी अंदर-17 आयु वर्ग के 70 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, सिद्धार्थ दीक्षित ने अंडर-15 आयु वर्ग के 53 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अन्ननिया ने अंडर-19 आयु वर्ग के 52 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, जाह्नवी धीमान ने अंडर -15 आयु वर्ग के 32 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, कोयल ने अंडर -15 आयु वर्ग के 45 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, चारु स्वामी ने अंडर-19 आयु वर्ग के 42 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, कुमारी तंजीमा ने सीनियर केटेगरी के 50 किलोग्राम में रजत पदक, शाकिर ने अंडर-19 आयु वर्ग के  70 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, विष्णु चाहर ने अंडर-21 के आयु वर्ग के 60 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, लक्ष्य खुराना ने अंडर 17 के  67 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन किया दिया- विजेता खिलाड़ियो का डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, सहारनपुर मंडल ओलंपिक संघ के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता, लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक रविकांत धीमान, परवाह स्पोर्ट्स फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हैदर गुर्जर, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, अमित कुमार ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की-स्वागत समारोह मे विजेता खिलाड़ियो को टी - शर्ट देकर उत्सवर्धन किया गया |

कोई टिप्पणी नहीं