जल शक्ति विभाग चम्बा में हुई भर्ती के विरोध में आत्मदाह का प्रयास - Smachar

Header Ads

Breaking News

जल शक्ति विभाग चम्बा में हुई भर्ती के विरोध में आत्मदाह का प्रयास

जल शक्ति विभाग चम्बा में हुई भर्ती के विरोध में आत्मदाह का प्रयास 

चंबा समाचार

चम्बा:- जल शक्ति विभाग चम्बा में हुई भर्ती के विरोध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जय सिंह ने आज डीसी ऑफिस चम्बा में आत्मदाह का प्रयास किया। जय सिंह ने भर्ती प्रक्रिया से बाहर किए गए युवाओं की उपस्थिति में अपने ऊपर पैट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। 

हालांकि उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल के आश्वासन के बाद जय सिंह और युवाओं का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने आत्मदाह को टाल दिया। जय सिंह ने कहा कि बह युवाओं के साथ बीते एक सप्ताह से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी मांग को अनसुना किया गया है। 

भर्ती प्रक्रिया की जांच करवाने को लेकर उन्होंने कई बार धरना प्रदर्शन किए हैं और साथ ही आरटीआई के माध्यम से भी सूचना मांगी। लेकिन अब तक विभाग की ओर से उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया है। जय सिंह ने कहा कि उपायुक्त ने अब उन्हें बुधवार तक जांच पूरी करने का आश्वासन दिया है। 

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि उपायुक्त अब इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। यदि जांच में धांधली उजागर हुई तो वे भर्ती प्रक्रिया रद्द करवाने की सिफारिश भी करेंगे। इससे पहले जय सिंह की अगुवाई में डीसी ऑफिस में युवाओं ने प्रदेश सरकार और जल शक्ति विभाग के विरुद्ध जमकर नारे भी लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं