स्वर कोकिला वर्षा कटोच ने रेडिया किसान दिवस में बांधा समां
स्वर कोकिला वर्षा कटोच ने रेडिया किसान दिवस में बांधा समां
धर्मशाला आकाशवाणी धर्मशाला द्वारा शनिवार को विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत गोडला में रेडिया किसान दिवस आयोजित किया गया इसमें लोक गायिका वर्षा कटोच अपने सुरों की छटा बिखेर कर समां बांधा इस अवसर उपस्थित दर्शकों ने इनके गीतों की थाप पर झूमकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस अवसर पर पशु पालकों तथा किसानों की उपस्थिति में किसान वाणी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इसमें उपस्थित किसानों तथा पशु पालकों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी समस्याओं का निदान भी पाया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख गेरिंद्र सी ठाकुर, कृषि उपनिदेशक डा कुलदीप धीमान, पशु पालन विभाग से डा अभिषेक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग विकास पठानिया और सुरिंद्र ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं