नौसेना की कार्रवाई से कराची में मचा हड़कंप, पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा को बड़ा झटका - Smachar

Header Ads

Breaking News

नौसेना की कार्रवाई से कराची में मचा हड़कंप, पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा को बड़ा झटका

नौसेना की कार्रवाई से कराची में मचा हड़कंप, पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा को बड़ा झटका 

जमीन से लेकर आसमान और जल से लेकर कूटनीति के स्तर पर भारत ने पाकिस्तान की घेराबंदी कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत ने एक तरफ LoC पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, वहीं लाहौर में भी घुसकर हमले किए हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारतीय नौसेना ने भी जवाबी कार्रवाई में मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तान के कराची बंदरगाह और उससे जुड़े रणनीतिक ठिकानों पर हमला किया है। नौसेना की इस कार्रवाई से कराची में हड़कंप मच गया है और पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा को बड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के चीन निर्मित दो जेएफ-17, अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों और अवाक्स को उनकी ही सीमा में मार गिराया। ये तीनों विमान भारत पर हमला करने के मकसद से आगे बढ़ रहे थे।

इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। देर शाम हुए हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई। समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान को उसकी हिमाकत के लिए और तगड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, भारतीय नौसेना ने भी कार्रवाई शुरू की। अरब सागर में तैनात INS विक्रांत ने कराची को निशाने पर लेकर भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है. नौसेना के हमले से कराची के बंदरगाह समेत शहर में भारी आग लगी हुई है। INS विक्रांत से पाकिस्तान के कराची और ओरमारा बंदरगाह पर कई मिसाइलें दागी गई हैं. जिसे दोनों पोर्ट पर भयंकर आग लग गई है।

भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवॉक्स विमान को मार गिराया है। अवॉक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। यह विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।

इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट

जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग।

राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर

पंजाब: चड़ीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट

गुजरात: भुज, कच्छ

पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसको लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया कि उसके आठ शहरों समेत लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत ने हमला किया जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर फायरिंग तेज कर दी है जिस पर भारत ने चेतावनी दी कि उसने टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

कोई टिप्पणी नहीं