विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय भारोतोलन प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया
चंबा : जितेन्द्र खन्ना / आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय भारोतोलन प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । ज्ञात रहे अभी हाल ही में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब, जिला ऊना में सम्पन्न हुई उक्त प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 25 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय चम्बा की टीम के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में संतोष कुमार ने 73 भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते 182 किलोग्राम भार उठाकर उक्त भार वर्ग में रजत पदक जीता । इसके इलावा उदय कुमार ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में 145 किलोग्राम भार उठाकर उक्त भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया ।
दोनो पदक विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव दयाल जी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए शरीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफेसर परविंदर कुमार व टीम प्रबंधक डॉ संतोष ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए पूरा वर्ष भर तैयारी हैं इसी का परिणाम है कि महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय भारोतोलन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय चम्बा के खिलाड़ियों ने रजत व कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर डॉ शिव दयाल जी ने विजेता खिलाड़ियों को उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं व उसे सम्मानित किया । इस अवसर पर टीम शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी प्रोफेसर परविंदर कुमार, प्रबंधक डॉ संतोष, प्रोफेसर अविनाश, शारीरिक शिक्षा अध्यापक अनिल कुमार इत्यादि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं