प्रदेश में आगामी दिनो में नई उप तहसीलो, नए उपमंडल कार्यालय,नए खुले स्कूल भी हो सकते है डी-नोटीफाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश में आगामी दिनो में नई उप तहसीलो, नए उपमंडल कार्यालय,नए खुले स्कूल भी हो सकते है डी-नोटीफाई


ब्यूरो
प्रदेश में आगामी दिनो में नई उप तहसीलो, नए उपमंडल कार्यालय,नए खुले स्कूल भी हो सकते है डी-नोटीफाई

हिमकेयर योजना की तीन साल की वैद्यता भी होगी दोबारा एक वर्ष की।

ओपीएस के लिए संसाधन

जल्द प्रदेश में पैट्रोल,डीजल,केरोसिन,गैस सिलेण्डर भी होगा मंहगा।

सरकारी मुलाजमो को तीन चरणो में मिलेगी सैलरी।

 प्रदेश की ख्स्ता वित्तीय हालत पर खाका तैयार कर रही सरकार प्रदेश विद्युत निगम घाटे के कारण जयराम सरकार का 100 यूनिट फ्री फैसला भी होगा रद्द।

प्रदेश भाजपा द्वारा जारी स्कीमो व कार्यालयों को डी नोटिफाई करने पर जाएगें अदालत-जयराम ठाकुर जल जीवन मिशन के तहत लगे नलों की पाइपें काटेगी कोंग्रेस

पहाड़ी राज्य में ओपीएस बहाली के छ्ह माह बाद ही हांफ जाएगा सिंगल इंजन।

पाईप वितरण की जांच चल रही है तथा मेन पाईप लाईन से क्षमता से ज्यादा पाईप लेने वाले लोगो से रिकवर होगी पाईपें।

 यही होता है डबल इंजन का असर।

 भाजपा सरकार के समय में एनएचएम,हैल्थ बर्कर,आशा बर्कर,पैरा पम्प आपरेटर,के लिए इंटरव्यू होगें रद्द। 3400 मल्टी टास्क बर्कर को भी दिखाया जा सकता बाहर का रास्ता।

4800 एनटीटी शिक्षको की भर्ती का फैसला होगा रद्द।जेबीटी से चलाएगी सरकार काम।

 भोरंज वासियों को मिला तोहफा।

कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विद्युत विभाग के डिवीजन व सबडिवीजन को किया बंद।

1 अप्रैल 2022 व उसके बाद से स्तरोन्नत हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों की अधिसूचना हुई रद्द ।

नूरपुर को बधाई :-

1) बी एम ओ नूरपुर अब फिर बी एम ओ गंगथ हुआ।

2)पी एच सी फतु का बाग हुई बंद।

3) सी एच सी खेरिया हुई बंद।

4)पी एच सी सुखार पर भी खतरा।

कोई टिप्पणी नहीं