शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भोलाड में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में की शिरकत - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भोलाड में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में की शिरकत

लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी प्राथमिकता : शिक्षा मंत्री

रोहित ठाकुर ने भोलाड में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में की शिरकत 


शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोलाड़ में आयोजित पवासी महासु देवता के धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की।इस अवसर पर उन्होंने पवासी महासू देवता के मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

उन्होंने कहा कि आज भोलाड के महासू मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमारा क्षेत्र एवं प्रदेश देवी देवताओं वाला प्रदेश है। यहां के मंदिरों के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त मांगों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य प्राप्त मांगों के लिए बजट का प्रावधान कर उनका निपटारा भी किया जायेगा।


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, स्थानीय पंचायत प्रधान, उपमंडल दण्डाधिकारी राजीव सांख्यान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं