सभी के सहयोग से ही सोलन बनेगा स्वच्छ एवं सुंदर शहर - डाॅ. शांडिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सभी के सहयोग से ही सोलन बनेगा स्वच्छ एवं सुंदर शहर - डाॅ. शांडिल

 सभी के सहयोग से ही सोलन बनेगा स्वच्छ एवं सुंदर शहर - डाॅ. शांडिल

उपायुक्त सोलन ने पांच मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ


उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज नगर निगम सोलन के पांच नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई।

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर सुपुत्र रत्न सिंह ठाकुर निवासी मोटर मार्केट दयोंघाट वार्ड नम्बर 01, दीपा सुपुत्री नरेन्द्र कुमार निवासी क्लीन वार्ड नम्बर 13, रजत थापा सुपुत्र अर्जुन थापा निवासी चामुण्डा कालोन वार्ड नम्बर 3, पुनित नारंग निवासी नारंग हाउस वार्ड नम्बर 5 तथा गुरप्रीत सिंह सुपुत्र बलविंदर सिंह निवासी सोनू कोटेज सपरुन से मनोनीत पार्षद के रूप में शपथ दिलाई।

डाॅ. शांडिल ने सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए आशा जताई कि मनोनीत पार्षद नगर निगम सोलन के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि सोलन को स्वच्छ बनाना नगर निगम का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों एवं जन-जन के सहयोग से ही सोलन शहर को देश के बेहतर स्वच्छ शहरों में से एक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों का यह कर्तव्य है कि सोलन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए ताकि सोलन शहर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के लिए पहचाना जाए। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने-अपने वार्ड में विकास के कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग व आवश्यकतानुसार रास्तों तथा स्ट्रीट लाईटों का निर्माण करवाएं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को घर-द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, जिसके लिए सभी पार्षदों का साथ आवश्यक है।  

इस अवसर पर जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, नगर निगम के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, पूजा, संगीता ठाकुर तथा ईशा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव राहुल ठाकुर, सुरेन्द्र सेठी, ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता अमन सेठी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, ज़िला कांग्रेस व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, कांग्रेस समिति के मीडिया पैनालिस्ट शोभित बहल, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं