महाराष्ट्र मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन लोकतंत्र से खिलवाड़ : पीसी विश्वकर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाराष्ट्र मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन लोकतंत्र से खिलवाड़ : पीसी विश्वकर्मा

महाराष्ट्र मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन लोकतंत्र से खिलवाड़ : पीसी विश्वकर्मा

   नगरोटा सूरियां :  प्रेम स्वरूप शर्मा / नवभारत एकता दल के


राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने महाराष्ट्र मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा यह ड्रामे तो लोकतंत्र से खिलवाड़ हैं ,

कोई विचारों का मतभेद नही है,अपितु अपने को भृष्टचार से बचाने और मंत्रिपद हासिल करने की कवायद है,करोड़ो रुपयों की जो ऑफर मिलती है वो सब अंतत्ता सरकारी खजाने से ही निकलती है,।

नवभारत एकता दल का यह स्टैंड रहा है कि दल विरोधी कानून को अमेंड कर दल बदल का कोई लूप होल न दिया जाये।

जिसके विचारों में पार्टी विचारधारा से विरोध पैदा होता है बो विधायक या सांसद अपनी विधायकी को छोड़ कर अपने विचारों पर दोवारा चुनाव लड़े।

पीसी विश्व कर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजपाल का काम केंद्र सरकार के इशारों पर राज्य में दूसरी पार्टी की सरकारों को परेशान व अस्थिर करना ही रह गया है,राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा ने मांग की है कि या तो राज्यपाल संस्थान को खतम करे,या हाई कोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त जजों के वरिष्ठता क्रमनुसार पैनल वनाया जाए और जहां जहां गवर्नर की वेकैंसी बनती है इस पैनल से नियुक्ति की जाए।

प्रधानमंत्री को देश के भीतर राजनीतिज्ञ की वजाय स्टेट्समैन की भूमिका में आकर निर्णय लेने चाहियें।

कोई टिप्पणी नहीं