विधायक हंसराज के अंडर-14 खेलकूद समारोह प्रतियोगिता उदघाटन में बिन बुलाए पहुंचने पर हुआ हंगामा - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक हंसराज के अंडर-14 खेलकूद समारोह प्रतियोगिता उदघाटन में बिन बुलाए पहुंचने पर हुआ हंगामा

 विधायक हंसराज के अंडर-14 खेलकूद समारोह प्रतियोगिता उदघाटन में बिन बुलाए पहुंचने पर हुआ हंगामा


चंबा: जितेन्द्र खन्ना / राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि में मंगलवार को अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के दौरान मंगलवार को चुराह हल्के के विधायक हंसराज ने बिना बुलाए समर्थकों संग पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान भाजपाइयों ने स्कूल परिसर में नारेबाजी करने के साथ ही प्रिंसिपल के साथ बहसबाजी भी की। इसके चलते कुछ देर के लिए माहौल काफी तनावपूर्ण होकर रह गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को हिमगिरि स्कूल में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ  मौके पर हलके से कांग्रेस प्रत्याशी रहे यशवंत सिंह खन्ना को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था। इसी बीच वहां हलके के विधायक हंसराज भी समर्थकों सहित पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पाठशाला की एसएमसी के अध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि न्योता दिया है। इसके चलते मौके परिस्थिति तनावपूर्ण होकर रह गई। विधायक के समर्थकों ने स्टाफ मेंबर संग बहसबाजी करने के साथ ही नारेबाजी आरंभ कर दी।   

उधर, विधायक हंसराज का कहना है कि वह एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष के न्यौते पर प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण करने में जुटी हुई है इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि के प्रिंसिपल वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक हंसराज ने गत रोज फोन पर संपर्क कर उन्हें मुख्यातिथि बुलाने की बात कही थी।उन्होंने कहा कि सरकार व विभागों के आदेशों की विधायक को जानकारी दे दी गई थी। इसके बावजूद वह उदघाटन समारोह में पहुंच गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से विधायक कोई न्योता नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस को भी शिकायत पत्र सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं