भामस ने एसडीएम फतेहपुर को ज्ञापन सौंप सचिब के साथ मारपीट करने बालों को तुरन्त गिरफ्तार करने की रखी मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

भामस ने एसडीएम फतेहपुर को ज्ञापन सौंप सचिब के साथ मारपीट करने बालों को तुरन्त गिरफ्तार करने की रखी मांग

 भामस ने एसडीएम फतेहपुर को ज्ञापन सौंप सचिब के साथ मारपीट करने बालों को तुरन्त गिरफ्तार करने की रखी मांग , 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


मंगलबार को भारतीय मजदूर संघ प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने एसडीएम फतेहपुर को ज्ञापन सौंप ढूहग पँचायत के सचिब के साथ मारपीट करने बालों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की है ।

भामस प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा ने प्रशासन को दो टूक चेताबनी दी है कि अगर 5 जुलाई शाम 5 बजे तक सचिब के साथ मारपीट करने बालों को गिरफ्तार नही किया तो सबसे पहले मारपीट करने बालों के घर की बिजली ,पानी की सप्लाई बंद की जाएगी ।

फिर भी अगर कार्यबाही न हुई तो 6 जुलाई से भामस समर्थिक सभी कर्मचारी सड़कों पर उतर आएंगे ।

जिसकी जिम्मेबारी फतेहपुर प्रशासन की होगी ।

साथ ही कहा कि जब तक गिरफ्तारी नही होती है तब तक पीड़ित अपना मैडीकल नही करबायेगा ।

वहीं पँचायत सचिब ब्लॉक अध्यक्ष जसबीर सिंह ने भी सचिब के साथ हुई मारपीट की घोर निंदा करते हुए मारपीट करने बालों की गिरफ्तारी की मांग की है ।

इसके साथ ही इटक ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर करनैल सिंह ने भी पीड़ित सचिब को न्याय दिलबाने के लिए खुलकर समर्थन करने का एलान किया ।

साथ ही कहा ड्यूटी दौरान कर्मचारी पर हाथ उठाना कानूनन जुर्म है ।

इसलिए पुलिस प्रशासन को तुरन्त मारपीट करने बालों को गिरफ्तार करना चाहिए ।

वहीं पीड़ित सचिब अंजन कुमार ने बताया बीते कल बो पँचायत घर में ड्यूटी पर था इस दौरान पँचायत क्षेत्र की एक महिला ने किसी प्रमाण पत्र में शुद्धिकरण करने की बात कही थी जिस पर उंन्होने उन्हें कुछ अन्य प्रमाण पत्र लाने को कहा था । जिस पर महिला बापिस चली गई ब कुछ ही समय उपरांत अपने बेटे के साथ आई ब उसके बेटे ने मेरे साथ मारपीट की ।

जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी रे में दर्ज करबा दी है ।

वहीं महिला ने भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए सचिब के खिलाफ मामला दर्ज करबाया है ।

वहीं जांच अधिकारी भजन जरियाल ने बताया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है ब जांच जारी है ।

कोई टिप्पणी नहीं