विज्ञान संकाय में 95.8 फीसदी अंक लेकर इशिता प्रथम - Smachar

Header Ads

Breaking News

विज्ञान संकाय में 95.8 फीसदी अंक लेकर इशिता प्रथम

 विज्ञान संकाय में 95.8 फीसदी अंक लेकर इशिता प्रथम

वाणिज्य में नवप्रीत कौर ने झटके 90 फीसदी अंक


ज्वाली : दीपक शर्मा /

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। विज्ञान संकाय में 95.8 फीसदी अंक लेकर इशिता प्रथम, 91.6 फीसदी अंक लेकर नेहा दूसरे और 91.2 फीसदी अंक लेकर अंचित 

चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, वाणिज्य संकाय में 90 फीसदी अंक लेकर नवप्रीत कौर पहले, 85.4 फीसदी अंकों के साथ अपूर्वा सेकेंड और 83 फीसदी अंक लेकर केश्व शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। कला संकाय में 76.4 फीसदी अंक लेकर मुस्कान पहले, 72.2 फीसदी अंकों के साथ अनमोल द्वितीय और 71.8 फीसदी अंक लेकर अंकिता तृतीय स्थान पर रही। स्कूल का परीक्षा परीणाम 99 फीसदी रहा है। इसके लिए स्कूल प्रधानाचार्य प्रभात चंद्र पावा ने स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और बच्चों को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं