रोटरी क्लब ने विश्व मजदूर दिवस पर कामगारों को किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोटरी क्लब ने विश्व मजदूर दिवस पर कामगारों को किया सम्मानित

रोटरी क्लब ने विश्व मजदूर दिवस पर कामगारों को किया सम्मानित


शाहपुर : जनक पटियाल /

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रोटरी क्लब शाहपुर के सौजन्य से आज सामुदायिक भवन शाहपुर में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों अध्यक्ष अश्वनी धीमान व क्लब के रोटेरियन तथा इंटरेक्ट काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर के छात्रों व शिक्षकों ने सफाई कर्मचारियों को हार पहनाकर व मिठाई व फल तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही शाहपुर उपमण्डल से 80 के करीब कामगारों को सम्मानित किया गया । उंन्होने कहा कि देश के भाग्य निर्माण में श्रमिक समाज की भूमिका रहती है।किसी भी राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त और सुदृढ बनाने में मजदूरों वर्ग जरूरी है हमें इनका सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर श्रीकांत लगवाल,अनूप बलौरिया,पंचम कटोच,मुकेश कुमार,सर्वजीत शर्मा,भूपेंद्र परमार, शिलानी राणा,नरेश लगवाल,प्रवीन कुमार शर्मा सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं